गांजा पकडऩे गई पुलिस को मिला कट्टा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्टा लेकर घूम रहे दो आरोपियों को धर-दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा गांजे के तस्करी की जानकारी दिये जाने पर पुलिस सगरा तिराहे के पास जांच मे जुटी हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास एक देशी कट्टा पाया गया। इस मामले दो लोगों को हिरासत मे लिया गया है। जिनमे से एक नाबालिक है, जबकि दूसरे का नाम अहमद पिता महमूद खान निवासी पठानी मोहल्ला चंदिया बताया गया है। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।