नौरोजाबाद मे हुई घटना, आरोपी की धरपकड़ मे जुटी पुलिस
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुण्डीखोली मे बदमाश द्वारा एक व्यक्ति के गले पर चाकू अड़ा पैसे और मोबाईल लूटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ तिवारी पिता त्रिलोक तिवारी निवासी मैहर अन्नपूर्णा फायनेंस कम्पनी मे कलेक्शन कर्मचारी के रूप मे कार्य करता है। बताया गया है कि सौरभ कल दोपहर करीब 2 बजे जब वसूली आदि कार्य करके लौट रहा था तभी मुण्डी खोली नौरोजाबाद मे अज्ञात बदमाश द्वारा गले मे चाकू अड़ा कर 1 लाख 7 हजार रूपये, एक मोबाइल कीमती 20 हजार तथा कम्पनी के आवश्यक कागजात लूट लिये गये। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया कि इस मामले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गले मे चाकू अड़ा कर लूट लिये पैसे
Advertisements
Advertisements