गलत तरीके से बेचने जा रहा था यूरिया

गलत तरीके से बेचने जा रहा था यूरिया
कार्यवाही करनें पहुंचा प्रशासनिक अमला
शहड़ोल/सोनू खान। आपदा के इस दौर में जब आमजन व हर तबका परेशान है सरकार व प्रशासन आमजन को हर राहत पहुंचानें में दिन रात एक किये हुये हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस आपदा में भी अवसर तलाश मोटी कमाई करनें पर आमादा है और अपनी जेब भरनें में लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला ब्यौहारी थाना ईलाके के ग्राम टिहकी स्थिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (मर्यादित) केन्द्र से सामनें आया है जहां लैम्प्स में पदस्थ खाद्य प्रभारी कमलेश पांडे द्वारा 60 बोरी यूरिया खाद गलत तरीके से‌ विक्रय करनें का आरोप लगा है। सूत्र बताते हैं कि आज सुबह संबंधित केन्द्र से उक्त कर्मचारी द्वारा 60 बोरी यूरिया खाद बिना किसी प्रशासनिक जानकारी के अन्यत्र ले जाया जाया जा रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय तहसीलदार व थाना प्रभारी को दी गई। सूचना के बाद नायब तहसीलदार देववती सिंह व थाना प्रभारी ब्यौहारी अनिल पटेल मौके पर पहुंचे और संबंधित वाहन को जप्त कर पूछताछ जारी किया है। खास बात यह है कि बीते कुछ दिनों से‌ जिले में लगातार मानसून प्रभावी है लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां किसानों की मुश्किले बढ़ी है वहीं गर्मी के साथ ही किसान अब सब्जी से लेकर अन्य फसलों की तैयारियों के तहत जुट गये हैं। जिससे यूरिया की मांग बढ़ी है और खाद, बीज विक्रय करनें वालों दुकानदारों के पास इनकी कमी है। जिसका सीधा फायदा उठाया‌ जा रहा है। बहरहाल इस‌ कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासनिक अमले की कार्यवाही के बाद का सच जांच के बाद ही सामनें आ पायेगा।
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत 
शहडोल । जिले के बुढार थाना क्षेत्र में दुखद घटना सामने आई है। यहां लापरवाही से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह थाने के नजदीकी रेलवे पुल के पास घटित हुई जब महिला को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद महिला को बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की शिनाख्त प्रमिला कॉल वार्ड नंबर 14 बुढार के रूप में हुई है जानकारी के बाद पुलिस ने तत्परता से ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 2558 को जप्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे एंबुलेंस संचालक 
शहडोल। कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए अब प्राइवेट एंबुलेंस संचालक परेशानी का सबब बन रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती होने के लिए आने वाले मरीजों और वहां से जाने वाले मरीजों से यह प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि बिना किसी की अनुमति लिए यह प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मेडिकल कॉलेज परिसर में जहां चाह रहे हैं वहां अपने एंबुलेंस खड़ा रखते हैं। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि जो एंबुलेंस यहां मरीजों के लिए उपयोग की जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन टैक्सी परमिट के लिए है।मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बड़ी संख्या कोरोना से पीड़ित मरीज भर्ती है। बताया जा रहा है कि मरीजों को उनके गंतव्य से मेडिकल कॉलेज तक लाने के लिए मरीज के परिजन एंबुलेंस का सहारा ले रहे हैं लेकिन यह प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मरीजों की और उनके परिजनों की मजबूरी का पूरी तरह से फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। परिजन जब इस बात का विरोध करते हैं तो एंबुलेंस संचालक यह कहने लगते हैं कि यह हम थे जो मरीज यहां तक ले आए वरना आप परेशान होते रहते। हम जितना चाहेंगे किराया वसूल करेंगे आपको जहां शिकायत करना है आप कर दीजिए। मेडिकल कॉलेज परिसर को भी यह एंबुलेंस संचालक अपनी जागीर समझ रहे हैं और बिना किसी तरह की अनुमति के अपने वाहन को जहां चाहते हैं वहां खड़ा कर लेते हैं। 2 दिन पूर्व एक एंबुलेंस संचालक ने मेडिकल कालेज के गेट में ही अपनी एंबुलेंस को खड़ा दिया था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। बाद में लोगों के विरोध करने के बाद एम्बुलेंस संचालक ने एंबुलेंस को वहां से हटाया था। मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़ी है प्राइवेट एंबुलेंस के नंबर को जब आरटीओ की वेबसाइट में सर्च किया गया तो यह हैरत भरी जानकारी सामने आई कि उक्त एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट टैक्सी के लिए आरटीओ में दर्ज है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट टैक्सी के लिए है तब उसका उपयोग एंबुलेंस वाहन के रूप में कैसे किया जा रहा है।
आजीविका एक्सप्रेस बनीं जीवन रक्षक एम्बूलेंस 
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह के निर्देषन में जिले की आजीविका एक्सप्रेस अब जीवन रक्षक एम्बूलेंस का कार्य करेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले मंे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजो को त्वरित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देष्य से मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के अंतर्गत संचालित आजीविका एक्सप्रेस कोविड-19 संक्रमण काल मंे मरीजों के सुगमता से अस्पताल पहॅुचाने का कार्य करेंगी। इन सभी आजीविका एक्सप्रेस के शासन द्वारा निर्धारित किराए की पात्रता होगी तथा सभी अपने आस-पास के ग्रामों के कोरोना पीड़ित मरीजो स्थानीय अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल काॅलेज लाने एवं ले जाने की पात्रता होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम देवरी वाहन क्रमांक-एमपी 18  टी 3872, चालक श्री समयलाल मोबाइल नम्बर-7898469702, ग्राम सेमरपाखा वाहन क्रमांक–एमपी 18  टी 3871, चालक श्री मुकेष मोबाइल नम्बर-8458828498, ग्राम आमडीह वाहन क्रमांक–एमपी 18  टी 3879, चालक श्री फूलचंद बैगा मोबाइल नम्बर-8103893816, ग्राम छक्ता चालक श्री राजकुमार प्रजापति मोबाइल नम्बर-6267797787, ग्राम नौढ़िया वाहन क्रमांक–एमपी 18  टी 3878, चालक दिलीप मोबाइल नम्बर-9977124968 इसी प्रकार विकास गोहपारू अंतर्गत ग्राम वगैहा चालक अटल यादव नम्बर-9340482374, ग्राम धनपुरा चालक श्री हेमंत वर्मा नम्बर-9826230884, ग्राम कुदरी चालक श्री बुद्धेलाल सिंह मोबाइल नम्बर-9302069160, ग्राम सारंगपुर चालक श्री रामप्रसाद केवट मोबाइल नम्बर-8435566370,  ग्राम कपिलधारा श्री मोहन सिंह मोबाइल नम्बर-6264528057 आजीविका एक्सपे्रस एम्बूलेंस उपलब्ध है। इसी प्रकार विकास खण्ड बुढ़ार के ग्राम हथगला वाहन क्रमांक-एमपी 18  जीपी 0145, चालक श्री कपिल देव सिंह मोबाइल नम्बर-9340307168, ग्राम जैतपुर वाहन क्रमांक एमपी 18 जीपी 0135, चालक श्री रामफल सिंह मोबाइल नम्बर-6262659647, ग्राम झींकबिजुरी वाहन क्रमांक-एमपी 18 जीपी 0149 चालक श्री संजय जयसवाल मोबाइल नम्बर-7067720428, ग्राम बैरिहा वाहन क्रमांक-एमपी 18 जीपी 0141 चालक श्री श्री प्रदीप यादव मोबाइल नम्बर-7000852738 उपलब्ध है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *