गरीबों के लिए वरदान बनी पीएम आवास योजना

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कराया हितग्राहियों को गृह प्रवेश
उमरिया। किसी जमाने मे गरीब जीवन भर शहरों की तरह सुविधायुक्त पक्के आवास मे रहने का सपना देखते थे, पर कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उनकी हसरत पूरी नहीं हो पाती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना ने लोगों की यह कमी पूरी कर दी है। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम समरकुईनी और मजखेता मे पीएम आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। सुश्री सिंह ने कहा कि पक्के आवास से गरीबो को बरसात, धूप, ठंड आदि के मौसम मे किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मप्र का कोई भी निर्धन भाई-बहन पक्के मकान के बिना नही रहेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सबके लिए विकास की दिशा मे कदम उठा रही है। जिसके अंतर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोयेगा। उन्होने कहा कि मप्र के हर गरीब व्यक्ति के लिए रोटी, कपडा और मकान की सुविधा के साथ उनके बच्चो की पढाई-लिखाई की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, आसुतोष अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री ने सुनी लोगों की समस्यायें
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नेशनल पार्क बांधवगढ़ मुख्यालय ताला पहुंचकर दूर दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओ के निराकरण के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, नायब तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय तथा नेशनल पार्क के अधिकारी उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *