गरीबों के राशन मे धांधली करने पर पूर्व सेल्समैन पर एफआईआर
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली।
गरीबों के राशन मे धांधली करने पर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चौरी के पूर्व प्रबंधक एवं उचित मूल्य दुकान के पूर्व सेल्समैन ऋषिलाल साहू पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ऋषिलाल साहू द्वारा उचित मूल्य दुकान भौतरा मे खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान भारी अनियमितताएं किये जाने की शिकायत पर जांच की गई। जिसमे खाद्यान्न सामग्री के स्टॉक मे काफी अंतर पाया गया। वहीं 686 लीटर केरोसीन का फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ। जांच उपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पाली द्वारा प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा थाना पाली मे आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत 1 अप्रेल 2022 को एफआईआर दर्ज कराई गयी है।