राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार, जीएसटी से हुआ देश का आॢथक सर्वनाश
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को देश अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट की वजह मोदी सरकार का गब्बर ङ्क्षसह टैक्स (जीएसटी) है। अपनी वीडियो सीरीज के तीसरे वीडियो में राहुल ने ट्विटर पर कहा कि एनडीए सरकार का जीएसटी सिर्फ एक टैक्स सिस्टम नहीं है, यह देश के गरीबों पर हमला है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने लाखों छोटे बिजनेस, लाखों नौकरियों के साथ युवाओं का भविष्य और राज्यों की आॢथक स्थिति जैसी कई चीजों को बर्बाद कर दिया। जीएसटी की मतलब है आॢथक सर्वनाश। बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारत की जीडीपी की विकास दर में पहली तिमाही में -२३.९ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
यूपीए का आइडिया था जीएसटी
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आइडिया था, जो एक टैक्स, सरल टैक्स और साधारण टैक्स पर आधारित था। लेकिन एनडीए का जीएसटी इससे बिल्कुल अगल है। इसमें चार अलग-अलग टैक्स हैं। इसमें २८ प्रतिशत तक टैक्स है। यह बहुत ही उलझा हुआ है और कई लोगों के समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जो छोटे और मझोले व्यापार वाले इस टैक्स को भर ही नहीं सकते, जबकि बड़ी कंपनियां ५-१० अकाउंटेंट की मदद से इसे आसानी से भर सकती हैं।
सरकार से पूछा सवाल
राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि देश में ये चार अलग-अलग टैक्स रेट क्यों हैं। ये ऐसा इसलिए है, क्योंकि सरकार चाहती है कि जिसकी जीएसटी तक पहुंच हो, वो इसे आसानी से बदल पाए और जिसकी पहुंच न हो वो जीएसटी के बारे में कुछ न कर पाए। ङ्क्षहदुस्तान के १५-२० उद्योगपतियों की पहुंच है, तो वे इसमें जो भी बदलाव करना चाहते हैं, वे इस जीएसटी व्यवस्था में आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीएसटी का नतीजा क्या है? आज ङ्क्षहदुस्तान की सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा ही नहीं दे पा रही हैं। प्रदेश कर्मचारियों को राज्य पैसा नहीं दे पा रहे हैं। केंद्र सरकार की जीएसटी पूरी तरह से फेल है।
3 सितंबर को जारी किया था दूसरा वीडियो
राहुल ने ३ सितंबर को अपना दूसरा वीडियो जारी किया था और आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण था और उन्होंने इसे भारत की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने लाखों छोटे बिजनेस, लाखों नौकरियों के साथ युवाओं का भविष्य और राज्यों की आॢथक स्थिति जैसी कई चीजों को बर्बाद कर दिया। जीएसटी की मतलब है आॢथक सर्वनाश।