खड़ी बस में फिर लगी आग, बड़ा हादसा टला

कहीं शरारती तत्वों की हरकत तो नहीं
शहडोल/सोनू खान। नगर में खड़ी बसों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। 2 दिन पहले यातयात विभाग के समीप मैकेनिक के दुकान में खड़ी 2 बसों में अचानक आग लगी थी। आज फिर वही से कुछ दूरी पर कोटमा तिराहे के समीप एक और खड़ी बस में आग लगने की घटना घट गई। अज्ञात कारणों से लगी बस में आग के चलते बस जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची दमकल की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार एक गैराज में खड़ी प्रयाग कंपनी की बस आज सुबह अचानक धू धू कर जलने लगी। बस में भड़की आग को देख वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी सोहागपुर थाने व दमकल को दी। मौके पर पहुचे दमकल की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
जांच टीम गठित
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने बस में हुई दुर्घटना के संबंध में बताया है कि वेल्डिंग तथा पेंटिंग कराने वेल्डिंग की दुकान पर बस खड़ी थी, तभी अचानक तार फॉल्ट होने के कारण बस में आग लग गई। जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक दल गठित किया गया है। जिसमें आरटीओ, नगर पालिका और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से जांच करेंगे की सघन बस्तियों में विशेषकर पेट्रोल पंप के पास जहां-जहां इलेक्ट्रिकल वेल्डिंग एवं बिजली से संबंधित कोई काम किया जा रहा है, वहां कोई खुले तार या बिजली के सुरक्षा मापदंडों से परिपूर्ण हो। ताकि भविष्य में किसी भी घटना से बचा जा सके व पुनरावृत्ति ना हो।
खन्नौधी में 6 सटोरिए पुलिस की गिरफ्त में
शहडोल। गोहपारू पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत 6 सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोहपारू पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोहपारू क्षेत्रांतर्गत चार व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहे हैं। जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा ग्राम खन्नौधी में दबिश देकर नारेन्द्र कचेर उम्र 45 वर्ष निवासी खन्नौधी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 730 रुपये, प्यारेलाल कचेर उम्र 55 वर्ष निवासी खन्नौधी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 460 रुपये, शरद कचेर निवासी खन्नौंधी कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 430 रुपये एवं बृजेश कचेर उम्र 41 वर्ष निवासी खन्नौंधी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 680 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही गोहपारू थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर पांडे के नेतृत्व में सउनि0 विपिन बागरी, दयाराम दुबे एवं प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *