बारिश ये क्षतिग्रस्त हुए डाउन स्ट्रीम की तत्काल शुरू कराठई मरम्मत
उमरिया। जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्दा मे जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे खोह जलाशय मे पानी की अधिक आवक के कारण जलाशय के डाउन स्ट्रीम की मिट्टी बह जाने की सूचना मिलते ही कलेक्टर मौका निरीक्षण करने जा पहुंचे। उन्होने ग्रामीणेंा से चर्चा की तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन उमरिया को मरम्मत के कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। भ्रमण क्रे दौरान तहसीलदार एम पी विराट , जल संसाधन विभाग का अमला तथा सी ई ओ जनपद पंचायत करकेली उपस्थित रहे ।
जलाशयों पर रखें निगरानी
विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अधिकतर नदी नाले उफ ान पर हैं, वहीं जलाशय भी लगभग भर चुके हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जल संसाधन तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्रियेंा एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने मैदानी अमले के माध्यम से जलाशयों की निगरानी रखने, वेस्ट वियर आदि क्लीयर करने तथा जरुरत पडने पर आश्रय कैंप आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी तत्काल संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, थाने तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रुम में दी जाय ।
की जा रही मिट्टी फिलिंग
इस संबंध मे जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अहिरवार ने बताया कि जलाशय निर्माणाधीन है, बारिश के कारण पानी की आवक अधिक होने से जल निकासी हेतु वेस्ट वियर को क्लीयर करने का काम पोकलेन मशीन एवं राक वेयर मशीन लगाकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि जलाशय मे पहाडी क्षेत्र से ज्यादा पानी आने से जलाशय के डाउन स्ट्रीम की कुछ मिट्टी बह गयी थी, जिसे भरी हुई बोरियों का सपोर्ट देकर मिट्टी फि लिंग का कार्य किया जा रहा है।
खोह जलाशय देखने पहुंचे कलेक्टर
Advertisements
Advertisements