पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे की गई कार्यवाही
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी पुलिस ने बीते दिनो गांव से लापता किशोरी को खोज कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत 2 जून 2023 को 16 वर्षीय उक्त किशोरी पानी लेने के लिये गांव के मीठा तालाब जाने की बात कह कर घर से निकली थी। जब काफी देर तक बच्ची वापस नहीं आई तो घर वाले परेशान हो उठे। उनके द्वारा कई स्थानो तथा रिश्तेदारों के यहां जाकर खोजबीन भी की परंतु युवती का कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद उनके द्वारा अमरपुर चौकी मे इस आशय की सूचना दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने मामले मे धारा 363 कायम कर किशोरी की तलाश शुरू की। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके परिपालन मे पुलिस द्वारा युवती के जान पहचान के लोगो से पूछताछ करने के सांथ ही मुखबिर की जानकारी व तकनीकी साक्ष्यो की मदद से उसे खोज कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी कोमल दीवान, सउनि गिरीराज खन्ना, प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी एवं सायवर सेल की सराहनीय भूमिका थी।
शराब कारोबारियों पर दबिश
जिले मे अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे जारी अभियान के तहत पुलिस ने 9 स्थानो पर छापामार कार्यवाही की है। जिसमे 27 लीटर महुआ, 145 पाव देशी प्लेन,7 पाव अंग्रेजी तथा 29 केन बियर जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार इस दौरान मानपुर मे 2 स्थानो से 11 लीटर महुआ शराब, चंदिया मे 2 स्थानो से 16 लीटर महुआ शराब, नौरोजोबाद मे 5 स्थानो से 145 पाव देशी प्लेन, 7 पाव अंग्रेजी तथा 29 केन बियर बरामद की गई है। इस कार्यवाही मे 9 आरोपियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किये गये हैं।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामकली पति मुकेश बर्मन 28 साल निवासी ग्राम अमरपुर के साथ रिंकु खान निवासी अमरपुर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
अधेड़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम भमरहा मे गत दिवस एक अधेड़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव सिहं पिता स्व.बंद्री प्रसाद सिहं 53 साल निवासी ग्राम भमरहा के सांथ स्थानीय निवासी जगन कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।