खेल को खेल भावना से खेलकर अपने क्षेेत्र का नाम रोशन करें

विधायक बाधवगढ़ ने विधायक कप बालक-बालिका प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
उमरिया। ग्रामीण अंचलो मे छिपी प्रतिभाओ को निखारने के लिए सरकार द्वारा विधायक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो के बालक- बालिकाओं मे प्रतिभा की कमी नही है, वे अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करे। विधायक कप प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 11 हजार, उप विजेता को 5500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उक्त आशय के विचार विधायक बाधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने स्टेडियम ग्राउंड मे आयोजित विधायक कप प्रतियोगिता बालक- बालिका के कबड्डी खेल का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। विधायक बाधवगढ़ ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल भावना एवं उत्साह के साथ खेले। खेल मे हार जीत मायने नही रखती है। खेल के दौरान आई कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ेगे तो निश्चित रूप से हमे सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से जहाँ एक ओर हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, वहीँ दिनचर्या भी अच्छी गुजरती है। इस अवसर पर विधायक बाधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने फीता काटकर विधायक कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा स्वयं मैदान मे उतरकर कबड्डी के खेल का आनंद लिया। विधायक कप प्रतियोगिता के प्रथम दिन कौडिय़ा एवं उमरिया के बीच मैच खेल गया जिसमे दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर राजेंद्र कोल, धनुषधारी सिंह, सुजीत भदौरिया, शैलेंद्र सिंह गहरवार, कृष्ण कांत झारिया सहित जनप्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनुष धारी सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल मे अनुशासन का पालन जरूरी है । उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल के लिए शुभकामनाएं देते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। जिला एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन 6 मार्च से 12 मार्च तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान 20 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमे बाँधवगढ़ की घंघरी, कछरवार, कोहका-1, कोहका-2, लोढ़ा, रण विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, विरासनी स्पोट्र्स, मसूर पानी, पठारी कला सहित अन्य टीमें शामिल है। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सिंह गहरवार ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *