कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतियोगिताओं का आयोजन एक प्रशंसनीय कदम है, यह दूरस्थ अंचलों मे छिपी प्रतिभाओं को उभारने का बेहतर अवसर साबित हो सकता है। उक्ताशय के उद्गार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के पाली विकासखण्ड के ग्राम खोलखम्हरा मे आयोजित विधायक कप क्रिकेट कप टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मध्यप्रदेश शासन की जन जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह के विशेष प्रयास से आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहला मैच ग्राम पंचायत शाहपुर व ग्राम पंचायत मालाचुआ के बीच खेला गया। जिसमे शाहपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर मे 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब मे मालाचुआ की टीम ने 15 ओवर मे 9 विकेट पर 107 रन बना कर मैच मे जीत दर्ज की।
चोटिल होने के बावजूद कलेक्टर ने उठाया बल्ला
शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चोटिल होने के बावजूद खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिये अपने हांथ आजमाये। आयोजन समिति ने बताया है कि विधायक कप टूर्नामेंट के सभी मैच 15 ओवर के होंगे। प्रत्येक दिन दो मैच आयोजित होंगे। पहला मैच 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरा मैच 1 बजे से 3 बजे तक खेला जाएगा। विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे विजेता टीम को 25 हजार व उप विजेता टीम को 12 हजार 5 सौ रुपये नगद के अलावा अन्य पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मैच के दौरान अजय प्रताप सिंह, अर्जुन त्रिपाठी, ग्रामीण प्रमोद साहू, प्रदीप सोनी चिंटू, महेश शुक्ला, लोकनाथ मरावी, सरपंच चंद्रवती बैगा, पुरुषोत्तम बिंद कुमार, बालमुकुंद सरपंच भिम्माडोंगरी, बाबूलाल सरपंच पहडिय़ा, अरविंद तिवारी, श्याम सुंदर, अशोक नायक, कन्हैया शुक्ला, सियाराम सिंह, लकी सीतपाल सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के नागरिकगण मौजूद थे।
खेलों से प्रतिभाओं को मिलता अवसर
Advertisements
Advertisements