खेत मे बोये थे गांजे के पेड़

पुलिस कार्यवाही मे उजागर हुआ अवैध कारोबार, आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। शहर के चपहा इलाके मे पुलिस ने गांजे की खेती कर रहे एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही मे आरोपी के खेत से गांजे के पेड़, पत्तियां तथा फूल भी बदामद किये गये हैं। थाना कोतवाली के टीआई सुंद्रेश सिंह मरावी ने बताया कि विगत दिवस मुखबिर से इस आशय की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविशंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन मे औचक कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि आरोपी ऋषिराम सेन पिता स्व. हनुमान प्रसाद सेन 60 निवासी पुराना पड़ाव उमरिया द्वारा हाईवे के समीप स्थित एचपी गैस एजेन्सी के सामने रेलवे पटरी के पार अपने खेत मे गांजे के पेड़ और पत्ते छिपा कर रखे थे। जिन्हे जब्त किया गया। इस दौरान अरहर की फसल के बीच गांजे के हरे पेड़, उसकी पत्तियां व फूल वजन 9 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 45 हजार रुपये मिले। पूंछताछ मे ऋषिराम ने बताया कि गांजे के पेड़ उसने सुखा कर बेचने के मकसद से लगाये थे। मामले मे आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया जावेगा। इस कार्यवाही मे निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मरावी, उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, प्रआर जयप्रकाश नामदेव, ओमकार सिंह, विनोद प्रजापति, आरक्षक नीलेश सिंह, छोटू कुमार का विशेष योगदान था।

सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 17 को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 17 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे आयोजित की गई है। पूर्व मे यह बैठक 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई थी। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *