खेत मे काम कर रहा युवक पर किया हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौगंवा मे खेत मे काम कर रहे एक युवक पर हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजीव प्रसाद पटेल पिता स्व.राम लखन पटेल 47 वर्ष निवासी ग्राम नौंगवा अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान राम विनोद पिता कोदू लाल पटेल निवासी नौगंवा वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 325 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। बिरसिंहपुर पाली जनपद क्षेत्र के वार्ड क्र. 4 सेहरा टोला मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार कोल और विजय कोल मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर विजय कोल ने सोनू कुमार कोल के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी सोनू कुमार कोल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरौला मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की मुन्ना पिता भगीला रैदास 32 ग्राम भरौला गांव के सतीश गुप्ता की दुकान के पास खड़ा था, तभी अशोक पिता गौरेलाल रैदास निवासी भरौला वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
सर्पदंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि सोमवतिया उर्फ सोपहिया पति रामफ ल कोल 55 वर्ष साकिन दमोय तहसील मानपुर की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पति रामफ ल कोल पिता गलिया कोल को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।