खून के धब्बों ने खोला कत्ल का राज
दबोचा गया पत्निहंता, पुलिस ने किया सेमरिया हत्याकांड का खुलासा
बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली पुलिस ने विगत दिनो जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सेमरिया मे हुई महिला की संदिग्ध मौत मामले का ख्ुालासा कर उसके आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है। उल्लेखनीय है कि गत 19 नवंबर 22 को ग्राम सेमरिया मे एक अज्ञात महिला का शव पाया गया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। शव की शिनाख्त सुशीला बाई बैगा पति केश लाल बैगा 32 निवासी सेमरिया के रूप मे हुई थी। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव महिला के परिजनो को सौंप दिया गया था। जांच के दौरान जब मृतिका के कमरे का निरीक्षण किया गया तो दीवाल और फर्श पर खून के धब्बे पाये गये, जिससे पुलिस को अनुमान लग गया कि यह साधारण मौत की घटना नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कल्लू कोल नामक व्यक्ति के सांथ रहती थी, जो घटना के बाद से ही फरार था।
पति की हो गई थी मौत
बताया गया कि मृतिका सुशीला बैगा के पति केशलाल की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसे कल्लू कोल द्वारा अपनी पत्नी बना कर रख लिया था। दोनो मे आये दिन लड़ाई होती रहती थी। परिस्थिति जन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा मृतिका के पति कल्लू कोल के विरूद्ध धारा 302, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
एसपी ने गठित की टीम
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अधिकारियों की टीम गठित कर तत्काल आरोपी की धरपकड़ हेतु सक्रिय किया गया। जांच के दौरान आरोपी कल्लू कोल पिता सुखसेन कोल निवासी सेमरिया को को गिरफ्तार कर पूंछताछ की गई, जिसमे उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त डण्डा इत्यादि जप्त करने के उपरांत उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, बालेन्द्र शर्मा, सउनि रावेन्द्र तिवारी, सुभाष यादव, महेश यादव, श्रीराम उपाध्याय, प्रआर ओमकार सिंह, आरक्षक प्रवेश कुमार, कमलेश बैगा, छोटू कुमार का सराहनीय योगदान था।
युवक ने लगाई फांसी
जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत वार्ड नंबर 14 मे गत दिवस एक युवक ने अज्ञात कारणो से फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मृतक का नाम सुनील बर्मन पिता श्याम लाल बर्मन 30 वर्ष निवासी नईका दफाई बताया गया है। जिसके द्वारा बुधवार को अलसुबह मोहल्ले मे खड़े पीपल के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सुनील बर्मन मानसिक रोगी था। घटना की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव को पीएम हेतु रवाना किया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
खून के धब्बों ने खोला कत्ल का राज
Advertisements
Advertisements