कालरी स्कूल ग्राउण्ड मे हुआ बॉलीवाल शिविर का समापन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक अजय सिह का जन्मदिन कल धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बालीवॉल तथा हॉकी संघ द्वारा स्थानीय कॉलरी स्कूल ग्राउण्ड मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर श्री सिंह को बधाई दी। इसी के सांथ बॉलीवाल खिलाडिय़ों के शिविर का भी समापन हुआ। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, एससी तिवारी, रघुनाथ सिंह, पीएन राव, वंशस्वरूप शर्मा, नेक नारायण सिंह, चंदू राठौर, मंगल सिंह, किशोर सिंह, अनंत सिंह, लोटन पाल, मनोज बर्मन, शिव शर्मा, मो.खुर्रम, वदूदबाबा, रवि विश्वकर्मा, सुनीत भदौरिया, फरियाज खान, अरूण, अर्पित, सोनू, अंकिता, मोनिका, निहारिका, राधिका, श्रद्धा, समीर, राज सहित बड़ी संख्या मे खिलाड़ी बच्चे, युवा तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खिलाडिय़ों ने मनाया पूर्व विधायक अजय सिंह का जन्मदिन
Advertisements
Advertisements