खा गये रंगमंच, सीसी रोड और चबूतरे का पैसा
मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत परासी मे उपयंत्री, सचिव और सरपंच ने किया खेल
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले की ग्राम पंचायतों मे धांधली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरपंच, सचिव और उपयंत्री की तिकड़ी गावों के विकास के लिये आई राशि की बंदरबांट कर रही ही और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी मे सामने आया है, जहां जिम्मेदारों ने बिना निर्माण कराये पूरी राशि हड़प कर ली है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत परासी मे खेरदाई के पास रंगमंच का निर्माण कराया जाना था लेकिन बिना कोई काम कराये उक्त राशि हजम कर ली गई। इसी तरह पंचायत के गाड़ावाह गांव मे सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कराया जाना था, वह भी नहीं बनवाया गया जबकि राशि का आहरण कर लिया गया है।
भ्रष्टाचार पर पोत दिया सीमेंट
उपरोक्त दोनो कामो की शिकायत सीईओ मानपुर तथा सीएम हेल्पलाईन मे करने के बाद धांधलीबाज उपयंत्री ने कार्यवाही से बचने के लिये पुराने सरपंच द्वारा बनवाये गए साधारण चबूतरे पर सीमेंट चिपका दिया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत मे पीडब्ल्यूडी रोड, ददरा से दुर्गा पंडाल तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाना था। इससे पहले ही यहां प्रधानमंत्री सड़क विभाग ने रोड बना दी। इसके बावजूद उपयंत्री, संचिव और सरपंच द्वारा कागजों मे सीसी रोड दिखा कर राशि निकलवा ली गई।
जिले और जनपद केे जिम्मेदार मौन
ग्राम पंचायत परासी मे खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार के खेल की जानकारी जिले से लेकर जनपद तक अधिकारियों को दिये जाने के बावजूद धांधलीबाजों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होना और उन्हे गड़बड़ी पर पर्दा डालने की खुली छूट मिलने से लोगों मे भारी निराशा है। उनका मानना है कि निर्माण कार्यों के नाम पर हुए गड़बड़झाले और उनके आरोपियों को बचाने मे जनपद से लेकर जिले तक के आला अधिकारी शामिल हैं।
कलेक्टर से लगाई गुहार
ग्रामीणो ने जिले के लोकप्रिय कलेक्टर से ग्राम पंचायत परासी मे हुए समस्त निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराये जाने की मांग की है।