हाई प्रोफाइल चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे मे हुई कैद
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बोलेरो वाहन में सवार हाई प्रोफाइल चोरों आए तो थे चोरी करने लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, चोरों ने घर की दीवाल फांदकर किया चोरी असफल प्रयास, हाई प्रोफाइल चोरों पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। जिले चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है, इसकी बानगी धनपुरी थानां क्षेत्र के बेमहौरि इलाके में देखने को मिली है। यहां हाई प्रोफाइल चोरों ने बेम्हौरी निवासी बसंत पांडे के घर में चोरी की मंशा से दीवार फांद कर घुसे थें, बसंत पांडे अपने घर में सो रहे थें तभी रात १ बजे के करीब तखत सरकाने की आवा•ा सुनकर पत्नी सुधा देवी पांडे की नींद खुल गई, जिसपर उन्होंने देखा कि २ से ३ अज्ञात आदमी उनके आंगन में हैं, वें घबराकर पति बसंत पांडे को जगाने लगीं जिसके आहट से चोर तुरंत दीवार फांदकर भाग गयें। इस चोरी के असफल प्रयास का बसंत पांडे के छोटे भाई विजय पांडे के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे उनकी पूरी करतूत कैद हो गई, चोर एक मङ्क्षहद्रा बोलेरो से आए ३ से ४ की संख्या में चोर दीवार फांदकर घुसे थें जो कि घर वालों की आहट पाकर भाग गयें, घटना को अंजाम देने के क्रम में आरोपियों का एक साथी ड्राइवर बोलेरो वाहन लेकर तैयार खड़ा था। यानी अब चोर पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं। वही इस हाई प्रोफाइल चोरों के मामले में बसंत पांडेय ने धनपुरी थाने माब शिकायत दर्ज कराई है। बसंत पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ४५७,५११,३४ के तहत मामला कायम कर चोरों की पड़ताल में जुट गई है।
खाली हाथ लौटे बोलेरो से चोरी करने आये बदमाश
Advertisements
Advertisements