बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरी मॉर्ग स्थित होटल में हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। होटल में खाना खाने के बाद युवकों से होटल कर्मचारी ने जब पैसे की मांग की तो उसके साथ युवकों ने लाठी-डंडों से मार पीट शुरू कर दी। कर्मचारी को बदमाशो ने पीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया है। उक्त घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी -बुढ़ार मॉर्ग पर स्थित एक खाने के होटल में घटित हुई। बदमाशो की सारी हरकत होटल में लगे सीसी टीवी में कैद हो गयी है। वारदात की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस संबन्ध में पुलिस ने बताया कि बुढार धनपुरी मॉर्ग में रिजनल के समीप स्थित एक खाने की होटल में बीती रात्रि तीन युवक आए और खांने आर्डर दिया। जिसके बाद उनके आर्डर के अनुसार खाना परोसा गया। इसके बाद बिना बिल चुकाए तीनो युवक वहां से बाहर निकलने लगे तब दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने युवकों से खाने के बिल के भुगतान करने की बात कही। बिल की बात सुनकर तीनो युवक आक्रोश में आ गए और कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए यह कहते हैं कि हमारा कहीं भी पैसा नहीं लगता, तू हम से कैसे पैसे लेगा । इसके बाद आरोपियो द्वारा होटल कर्मचारी प्रकाश रजक निवासी धनपुरी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी । उसे होटल के अंदर ही पटककर मारा गया। होटल के अंदर इस प्रकार युवकों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने की वारदात से वहां खाना खा रहे अन्य लोग दहशत में आ गए। वहां एक महिला भी अपने बच्चे के साथ खाना खा रही थी। वह भी घटना देख काफी भयभीत हो गयी । वह खाने की प्लेट छोड़ अपने बच्चों को लेकर दीवार पर सटकर खड़ी हो जाती हैं । हल्ला सुनकर दुकान में और कर्मचारी व मैनेजर भी बीच बचाव करते है लेकिन युवक नहीं मानते और मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं । युवकों ने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला कर होटल में तोड़फोड़ मचाई । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है
20 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत
शहडोल। अज्ञात कारणों से 20 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही।जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के अखेटपुर झारोसी रेलवे क्रॉसिंग में 20 युवक की रेलवे ट्रैक में लाश मिली इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है। सहायक उप निरीक्षक संतोष कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक युवक निलेश कोल पिता शंकर कोल उम्र 20 निवासी ग्राम कोयलारी थाना ब्योहारी का रहने वाला है, घर से शाम के अपने एक दोस्त के साथ निकला था जो रात भर वापस नहीं लौटा सुबह से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे , काफी तलाशने के बाद भी परिजनों को मृतक नहीं मिला। कुछ देर बाद पुलिस ने परिजनों को खबर दी कि रेलवे ट्रैक में एक युवक कटा हुआ है।जिसकी पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया जिसमें मृतक की पहचान नीलेश के नाम से हुई,पुलिस ने बताया है कि रेलवे ट्रैक में मालगाड़ी से कटने की वजह से उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है मामले की जांच पुलिस कर रही है परिजनों के अनुसार मृतक अपने एक साथी के साथ निकला था लेकिन साथी उसका घर पर था और मृतक रात भर घर वापस नहीं लौटा था हर पहलुओं की पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है।
Advertisements
Advertisements