खातों मे नही आ रही सम्मान निधि की राशि

खातों मे नही आ रही सम्मान निधि की राशि
कलेक्टर ने सुनी किसानो की समस्या, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मजमानी कला मे पहुंचकर कलेक्टर डा. कृष्णदेव त्रिपाठी ने लोगो की समस्यायें सुनी तथा विभिन्न योजनाओ के संबंध मे जानकारी भी प्राप्त की। ग्राम पंचायत मे बी-1 का वाचन किया गया है यहां फौती नामांतरण के 10 प्रकरण, नामांतरण के 1, बंटवारा के 2 तथा सीएम हेल्पलाईन का एक प्रकरण निराकरण हेतु लंबित पाए गए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ किसानों के खातो मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नही आ रही है। कलेक्टर ने तहसीलदार बांधवगढ़ एवं हल्का पटवारी को ऐसे किसानो की सूची कारण सहित तैयार करने के निर्देश दिए जिनके खातो मे राशि नही पहुंच पा रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मनरेगा के तहत संचालित कार्यो की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे परकुलेशन टैंक, करौंदी तालाब तथा भोला कोल के खेत के पास तालाब का निर्माण किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि पेंशन के सभी हितग्राहियों को नियमित पेंशन मिल रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न भी मिल रहा है। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचपी धुर्वे, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीष सोनी, सरपंच सीता बाई, सचिव राजेश सिंह, जल संसाधन विभाग से कमलाकर सिंह, उपयंत्री हितेन्द्र मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पाली, मानपुर एसडीएम ने किया शिविरों का अवलोकन
जन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिले भर मे सभी 236 ग्राम पंचायतों मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम पाली हेम राज धुर्वे, सीईओ तथा तहसीलदार रमेश परमार द्वारा पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत औढ़ेरा, घुनघुटी मे शिविर का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत घुनघुटी मे आयोजित शिविर मे सीएम हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओ की प्राप्त करते हुए आवेदनो की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी तरह मानपुर एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार नौरोजाबाद द्वारा आयोजित शिविरों का जायजा लिया गया एवं आम जन से शासन की योजनाओ के लाभ के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने के साथ ही 10 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले शिविरो के संबंध मे जानकारी दी गई।
विद्युत वितरण केन्द्रो मे आयोजित किए जा रहे शिविर
कार्यपालन अभियंता संचा संधा मप्रपूक्षेविविकलि उमरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले के आठ विद्युत वितरण केन्द्रो मे शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 31 मई तक प्रतिदिन आयोजित किए जायेंगे। जिन विद्युत वितरण केन्द्रों मे शिविर आयोजित किए जा रहे है उनमे भरेवा वितरण केंद्र आफिस, मानपुर वितरण केंद्र आफिस, चंदिया, उमरिया बी पाली, करकेली तथा मंगठार वितरण केंद्र आफिस शामिल है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों एवं सहयोगी के रूप मे कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है, जो आयोजित शिविर मे उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेगे।

एसडीएम, सीईओ एवं तहसीलदार ने किया खरीदी केन्द्र मालाचुआ का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जनपद पंचायत पाली एसडीएम हेमराज धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत एवं तहसीलदार रमेश परमार के द्वारा खरीदी केंद्र मालाचुआ का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित किसानों से चर्चा की। एसडीएम ने किसानो द्वारा लाए जा रहे गेहू के गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्र मे किसानो की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होने उपार्जन केन्द्र मे उपार्जित गेहूं का शीघ्रता से परिवहन कराने की बात कही जिससे किसानों का शीघ्रता से भुगतान हो सके।

पंचायत समन्वयक पांच दिवस मे प्रस्तुत करें साक्ष्य
बांधवभूमि, उमरिया
अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि नागेंद्र यादव प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली के विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच मे साक्ष्य हेतु नारायण त्रिपाठी पंचायत समन्वयक जनपद पाली को साक्षी बनाया गया है। विभागीय जांच प्रकरण मे साक्ष्य हेतु सूचित किया गया है कि नारायण त्रिपाठी पंचायत समन्वयक जनपद पंचायल पाली इस कार्यालय मे कार्यालयीन समय मे पांच दिवस के अंदर उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करे।

लोकसेवा केन्द्र और कियोस्क से ले सकते हैं राजस्व अभिलेख
बांधवभूमि, उमरिया
नागरिकों को प्राधिकृत सेवा प्रदाता अथवा वेब पोर्टल के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त हो रही है। आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा किये गये अनुबंध द्वारा संचालित आईटी सेंटर तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग द्वारा संचालित लोक सेवा केन्द्र एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर वर्तमान मे जन सामान्य को निर्धारित शुल्क पर राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि प्रदान कर रहे है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवाओं के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख प्रतिलिपि सीएम जनसेवा दूरभाष क्रमांक 181 के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदकों को प्राप्त हो रही है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *