संदिग्ध परिस्थितियों मे आत्महत्या की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवईझर निवासी पति-पत्नि के शव गांव से दूर एक खाई मे पाये गये हैं। मृतक दंपत्ति का नाम नरेश सिंह पिता दस्सू 22 तथा श्रीमती मोली बाई पति नरेश सिंह 19 है। थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि गत शुक्रवार को धवईझर से दो-तीन किलोमीटर दूर जंगल मे दो शव एक खाई के अंदर पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर जा कर शवों को बाहर निकलवाया गया। घटना कुछ दिन पूर्व की होने से शव काफी खराब हो चुके थे, लिहाजा वहीं पीएम कराने के उपरांत उन्हे परिजनो के सुपुर्द किया गया। टीआई श्री तिवारी के मुताबिक मृतक युवक नरेश सिंह पास के ही गांव कटरिया का निवासी था, जिसका विवाह विगत फरवरी महीने मे मोली के सांथ हुआ था। पत्नि के कोई भाई नहीं होने से वह ससुराल मे ही रहने लगा। बीती 7 जून को नरेश अपने गांव कटरिया गया हुआ था। ऐसी जानकारी मिली है कि उसी दिन शाम को वह ससुराल वापस लौटा अथवा कहीं पर पत्नि से मुलाकात की। फिर वे दोनो जंगल गये और वहां करीब 70 फिट गहरी खाई मे कूद गये। खाई की चट्टानो से टकरा कर दोनो की मृत्यु हो गई। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपेार्ट तथा अन्य साक्ष्यों से मिली सूचना के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो पायेगी। फिलहाल इस घटना मे मर्ग कायम कर लिया गया है।
खाई मे मिली पति-पत्नि की लाश
Advertisements
Advertisements