घनसाली। टिहरी घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग के पास पिकअप कैम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 08 लोग सवार थे। दुर्घटना में 05 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को रेस्क्यू कर पहाड़ी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी पहंुचाया। आज दोपहर घनसाली से सोड ले लिए जा रही पिकअप कैम्पर अचानक पुखार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। वाहन में एक ही गांव के चालक सहित 08 लोग सवार थे जिसमें से 05 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। सूचना के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को सड़क मार्ग तक पहंुचाया। जिसके बाद 108 की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी पहंुचाया गया। जहां घायलों को उपचार जारी है।
खाई में गिरा कैम्पर पिकअप वाहन, पांच की मौत, तीन घायल
Advertisements
Advertisements