खराब सड़कों की संभाग स्तरीय समीक्षा कल
उमरिया। खराब सड़कों की मरम्मत हेतु कार्ययोजना की समीक्षा बैठक कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे 27 सितम्बर 2021 को सांय 4 बजे कमिश्नर कार्यालय के सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम शहडोल, महाप्रबंधक साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड मुकाम पोस्ट धनपुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया को एजेण्डा सहित निर्धारित समय-सीमा मे उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बिजौरी मे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत सेक्टर बिजौरी मे स्वच्छता अभियान ग्रामीण योजना अंतर्गत आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वच्छता संवाद गीला कचरा, सूखा कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु लोगों को बताया गया, एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं उसके उपयोग रखरखाव हेतु जानकारी दी गई। स्वच्छता रथ चलाया गया जिसमें सत्याग्रह कल्याण यादव, उपयंत्री प्रमोद खरे, एसबीसी कुशवाहा एवं ग्रामीणों जानो की उपस्थिति थे।
कृषि उद्योग सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 सितंबर को
उमरिया। जिला परियोजना प्रबंधक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि प्रोड्यूसर ग्रुप के कृषि सीआरपी/कृषि उद्योग सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 सितंबर को जिला पंचायत सभा कक्ष में सुबह 11 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले में कुल 60 प्रोड्यूसर ग्रुप बनेंगे। सभी एबीएम को 4 प्रोड्यूसर ग्रुप एवं प्राभरी बीएम को 2 प्रोड्यूसर ग्रुप बनाने का लक्ष्य दिया गया है।