खनिज विभाग ने की 104 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति
उमरिया। जिले मे वर्ष 2021-22 मे खनिज विभाग द्वारा लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति की गई है। जिले को शासन द्वारा 87 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरूद्ध 90 करोड़ 54 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई है, जो लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष मे कोयला एवं अन्य गौण खनिज से 49 करोड़ 31 लाख रूपये तथा रेत से 41 करोड़ 23 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई।
मतदाता सूची तैयार कराने हेतु बैठक 5 अप्रैल को
उमरिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को किया जाएगा। प्रारंभिक मतदाता सूची मे प्राप्त दावे, आपत्तियों के अनुसार निराकरण करते हुए अंतिम कार्यवाही की जानी है। नगरीय निकायों एवं पंचायतों की प्रारंभिक मतदाता सूची मे संशोधन कर अंतिम मतदाता सूची तैयार कराने हेतु बैठक 5 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे आयोजित की गई है।