कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न, प्राथमिकता वाले कार्यो का किया चयन
बांधवभूमि, उमरिया
जिला खनिज मद के न्यास समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। जबकि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह वीडियो कांफे्रन्सिंग के जरिये शामिल हुईं। बैठक मे कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने डीएमएफ फण्ड के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फण्ड का उपयोग विकास के ऐसे कार्यो मे, जहां शासन की योजनाओं मे प्रावधान नही होने से गैप रहता है, मे किया जाता है। इस मौके पर कलेक्टर द्वारा गाईड लाईन के अनुसार उच्च प्राथमिकता तथा अन्य प्राथमिकता वाले कार्यो की जानकारी दी गई।
कौशल विकास केन्द्रों का हो निर्माण: सुश्री मीना सिंह
इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल विकास केन्द्रों के भवन बनाये जाने के प्रस्ताव दिये। इसी तरह सांसद हिमान्द्री सिंह ने सौर ऊर्जा से सुदूर ग्रामों का विद्युतीकरण, शालाओं मे बाउण्ड्रीवाल निर्माण, पुल निर्माण संबंधी कार्य स्वीकृत करने का सुझाव दिया गया। विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह द्वारा प्राथमिकता वाले कार्यो की सूची दी गई।
दिये अपने-अपने प्रस्ताव
न्यास समिति की बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष उमरिया रश्मि सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष चंदिया पुरूर्षोत्तम कोल, नगर पालिका अध्यक्ष नौरोजाबाद कुशल सिंह आदि सदस्यों ने विकास संबंधी कार्यो के प्रस्ताव दिए। बैठक इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, दिलीप पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उमरिया के लिये हो विशेष प्रावधान:रश्मि सिंह
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने जिला खनिज मद न्यास समिति से नगर विकास हेतु विशेष राशि के आवंटन की मांग की है। गत दिवस आयोजित समिति की बैठक मे अपने विचार रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के अनुसार शहर की नागरिक सुविधाओं मे निरंतर विस्तार किया जा रहा है, पंरतु आर्थिक दिक्कत इस कार्य मे बाधा बन रही है। जिसे देखते हुए निकाय को खनिज मद से विशेष राशि आवंटित की जाय। उन्होने न्यास के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों से घंघरी तिराहा से पूर्व जर्जर हो चुके उमरार नदी के पुल का पुर्ननिर्माण, उमरार नदी सफाई कार्ययोजना को वृहद बनाने, शहरी सीमा के अंदर स्थित सभी घाटों के सौंदर्यीकरण तथा खलेसर से रेलवे क्रासिंग तक रोड एवं नाली सहित अन्य कार्यो को वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना मे शामिल करने का आग्रह किया है।
खनिज मद से विकास पर चर्चा
Advertisements
Advertisements