खदान धंसने से 6 की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले मे हुआ हादसा, मुरूम खोदकर बनाई थी 10 फीट लंबी सुरंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के मालगांव में छुई की खदान का एक हिस्सा धंसने से छह लोगों की मौत हो गई। ये लोग खदान में खुदाई कर रहे थे। अचानक खदान का एक हिस्सा धंस गया जिससे वे मलबे में दब गए। बताया जाता है कि मलबे में आठ ग्रामीण मजदूर दब गए। खदान में खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ। 6 मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाल लिया गया है। छुई मिट्टी खोदते समय सुरंग के ढह जाने से मौके पर आठ ग्रामीण दब गए। इस घटना में छह ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी देते हुए बस्तर एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव की सरकारी जमीन पर लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मुरुम की खदान के नीचे से छुई मिट्टी निकाली जा रही थी। ग्रामीण छुई मिट्टी का उपयोग अपने कच्चे मकानों की लिपाई-पुताई के लिए करते हैं। लंबे समय से मिट्टी निकालने की वजह से मौके पर एक लंबी सुरंगनुमा खोह तैयार हो गई थी। हमेशा की तरह शुक्रवार को भी दोपहर में लगभग 12 बजे आठ ग्रामीण मिट्टी निकालने के लिए सुरंग में घुसे थे। कुछ ही देर बाद सुरंग के ऊपर की मिट्टी धसक गई जिससे सुरंग के अंदर घुसे सभी ग्रामीण अंदर ही दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत पहुंची और जेसीबी की मदद से ग्रामीणों के शव और घायलों को बाहर निकाला गया। घटना में मरने वालों में गांव के सरपंच का भाई भी शामिल है। एएसपी के अनुसार घायलों को हल्की चोट आई है जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *