बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल के जोहिला एरिया अंतर्गत जीएम आफिस के सामने लगे लिपटिस के वृक्ष लोगों के लिये खतरे का सबब बन गए हैं। बताया जाता है कि बारिश के मौसम मे आये दिन पेड़ सडक़ पर गिर जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। गौरतलब है जीएम तिराहे से लेकर हनुमान टेक तक भारी मात्रा मे लिपटिस के पेड़ लगे हुए है। इनमे से कई अपनी जड़ों को छोड़ चुके हैं तथा आवासीय परिसर की बाउंड्री के सहारे टिके हुए हैं। शनिवार को अचानक एक पेड़ सडक़ के बीचो बीच गिर गया। गनीमत थी कि उस समय कोई वाहन अथवा व्यक्ति मौके पर नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हलांकि इस वजह से आवागमन लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्दी ही पेड़ों को व्यवस्थित नहीं किया गया तो कभी भी गंभीर घटना हो सकती है।
खतरे का सबब बने एसईसीएल के पेड़
Advertisements
Advertisements