क्रिकेट के 2 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा

शहडोल/सोनू खान। कोतवाली पुलिस ने बीती रात दबिश देकर क्रिकेट के 2 सटोरियों को हिरासत में लिया है। इन सटोरियों के पास से नगद राशि के साथ ही कई तरह के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।  कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंकज गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता निवासी खेरमाई मंदिर के पास शहडोल अपने घर में अपने साथी विक्की आसवानी पिता दौलत राम आसवानी उम्र 33 वर्ष के साथ मिल कर आईपीएल क्रिकेट मैच में टी.व्ही. एवं मोबाइल के माध्यम से आईपीएल का सटटा खिला रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी पंकज गुप्ता उर्फ सतीश गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास एवं विक्की आसवानी पिता दौलत राम आसवानी उम्र 33 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास सिहंपुर रोड के संयुक्त कब्जे से नगदी 65 हजार रुपये, एक टीव्ही, दो रिमोट, एक सेटअप बाॅक्स, पांच मोबाइल फोन एवं सटटा पर्ची कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये जब्त किया है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, सउनि. राकेश सिंह बागरी, रामनारायण पाण्डेय, महिला प्रआर. सोनी नामदेव एवं आर. मायाराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इससे पहले भी आई पी एल क्रिकेट के कई सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके सट्टा के कारोबार का भंडाफोड़ किया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *