महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत धौरई मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती ममता प्रधान पति आत्मजय प्रधान निवासी वार्ड 1 धौरई पाली के सांथ कैलाश यादव पिता बल्देव प्रसाद यादव द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
बका चमकाते आरोपी गिरिफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत सिद्धबाबा डोंगरिया टोला के पास बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की राहुल कोल पिता टीकाराम कोल 22 साल निवासी ग्राम जरहा द्वारा सिद्धबाबा डोंगरिया टोला के पास आम रोड ग्राम जरहा मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
कंचन खदान मे हुई केबल चोरी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के कंचन खुली खदान से एचटी पम्प केबल चोरी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा प्रहरी अजय कुमार पिता स्व.रेवा प्रसाद सोंधिया ने थाने मे शिकायत किया है कि चोरों ने कंचन खुली खदान से एचटी पम्प का पावर केबल लगभग 50 मीटर कीमती हजार रूपये की चोरी की है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।