कौमी एकता सप्ताह का आयोजन आज से

बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक जातिवाद अथवा आतंकवादी हिंसा के शिकार लोगों के बच्चों को शिक्षा हेतु सहयोग करने हेतु अपील की गई है। प्रतिष्ठान द्वारा स्वैच्छिक सहयोग से धनराशि प्राप्त करने के लिए बैंक खातों के नंबर एवं आईएफसी कोड जारी किए गए है। उन्होने जिलेवासियों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के एकाउंट नंबर 1065439058, आईएफसी कोड सीबीआईएन 0280310, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के एकाउंट नंबर 10569548047 आईएफसी कोड एसबीआईएन0000583 एवं बैंक ऑफ इंडिया खान मार्केट न्यू दिल्ली के एकाउंट नंबर 600710110006040 आईएफसी कोड बीकेआईडी 0006007 खातों में स्वैच्छिक रूप से दान करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *