महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी से आई राहत भरी खबर
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार कोरोना की वैक्सीन का ही है। भारत की तीन वैक्सीन समेत दुनिया की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी कंपनी ने वैक्सीन के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। देश में जिन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, उनमें से कोवैक्सीन एक है। इसको लेकर यूपी से गुड न्यूज आई है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन’ कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल को यूपी में अनुमति मिल गई है। वैक्सीन का ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर मे भी हो रहा है। यूपी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जारी कोविड वैक्सीन जिसका नाम कोवैक्सीन रखा गया है, उसके फेज-३ के ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई है। अक्टूबर मे लखनऊ मेएसजीपीजीआई और गोरखपुर मे भारत बायोटेक के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रायल को लीड करेगा।
अब लोगों पर हो सकेगा प्रयोग
कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान भारत बायोटेक चिकित्सा शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे के सम्पर्क मे नियमित रू प से रहेगा। इस दौरान उन्हें समय-समय पर वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया व गतिविधियों से अवगत कराते रहना होगा। इस अनुमति के बाद भारत बायोटेक अब वैक्सीन को लखनऊ एवं गोरखपुर के लोगों पर प्रयोग कर सकेगी।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से हुआ करार
भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन के लिए वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोरोना की डीनोवायरस के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए। कंपनी के मुताबिक, कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर अन्य सभी बाजारों में वैक्सीन को देने अधिकार होगा। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण सेंट लुइस विश्वविद्यालय की इकाई में होगा, जबकि नियामक मंजूरियां हासिल करने के बाद भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी।
तीन कम्पनियां बना रही वैक्सीन
भारत में तीन कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं। इनमें से भारत बायोटेक की को-वैक्सीन भी शामिल है। इसके अलावा, सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवॢसटी की वैक्सीन का आखिरी चरण का ट्रायल कर रहा है। यह भी अंतिम दौर में है। वहीं, भारतीय कंपनी जायडस कैडिला की वैक्सीन जेवाईसीओवी-डी को तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिलने का इंतजार है।
कर्नाटक मे कांग्रेस विधायक का निधन
कर्नाटक के संसद और रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना से मौत के एक दिन बाद कर्नाटक ने एक और राजनेता को खो दिया जब कोरोना वायरस संक्रमित ६५ वर्षीय कांग्रेस विधायक बी नारायण राव का निधन हो गया। बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल ने एक बयान में कहा, कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक ङ्क्षसतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
56 लाख से ज्यादा कोरोना केस
भारत में कोरोना के अब तक ५६ लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं। ९० हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस भारत में ही हैं। लेकिन, इस सबके बावजूद एक सुखद बात है कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या भारत में ही है।
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com