कोविड से मृतक का नपा ने कराया शव दाह
बिरसिंहपुर पाली। कोविड संक्रमण से हो रही मौतो के बाद शव परिजनों द्वारा नही लेने की स्थिति मे शवों का दाह संस्कार नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली श्रीमती आभा त्रिपाठी ने बताया कि सिया देवी पति मूलचन्द विश्वकर्मा 70 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 की मृत्यु कोविड 19 से एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय मे गत दिवस हो गई थी। जिसका कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दाह संस्कार किया गया।