कोविड से बचाव हेतु अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों मे हुआ मॉकड्रिल

बांधवभूमि, उमरिया
शासन के निर्देशाानुसार कोविड से बचाव का जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉकड्रिल किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय मे स्थापित 1000 एलपीएम पीएसए प्लांट, 540 एलपीएम का एलएमओ प्लांट चालू करके आक्सीजन पियोरिटी को मापा गया एवं सांकेतिक रूप से मरीज को कोविड आईसीयू में भर्ती कर सभी मापदण्डों को जांचा परखा गया। इसके साथ ही जिला उमरिया में 300 डी टाईप सिलेण्डर, 350 बी टाईप के आक्सीजन सिलेण्डर, 183 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं व्हीटीएम किट, आरटीपीसीआर, मास्क, 3 वेटीलेटर, पीपीई किट उपलब्ध है। जिला अस्पताल में 10 बेड आईसीयू, 70 बेड आक्सीजन सपोटेड, 20 बेड आइसोलेषन , पाली , चंदिया, मानपुर में 10- 10 बेड आक्सीजन सपोटेड बनाये गये है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *