कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने हेतु प्रेरित करे
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बांधवगढ़, मानपुर, पाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, पाली, करकेली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद उमरिया पाली, चंदिया, मानपुर, नौरोजाबाद से कहा है कि जिले मे हेल्थ केयर वर्कर एवं फं्र ट लाईन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति व 45 से 60 वर्ष तक रोगग्रस्त व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। देखने मे आया है कि कुछ विभागो में ऐसे व्यक्ति जो प्रथम डोज लगवा लिये है एवं उनका 28 दिवस पूर्ण होने पर भी उनके द्वारा द्वितीय डोज नही लगवाया गया है। उन्होने कहा है कि आपके विभाग अतंर्गत सभी प्रथम डोज प्राप्त व्यक्तियों को आवश्यक रूप से द्वितीय डोज प्राप्त करने हेतु वैक्सीनेशन सेंटरो मे भेजें इस संबंध में अधीनस्थ किसी एक अधिकारी, कर्मचारी को नियुक्त कर दायित्व सौपे कि वह ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करे, साथ ही 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के रोगग्रस्त व्यक्तियों एवं 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें।
सांसद की अनुशंंसा पर तीन हितग्राहियो को 17 हजार रूपये स्वीकृत
उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तीन हितग्राहियो को ईलाज हेतु 17 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। इनमे करकेली विकासखण्ड के ग्राम मुण्डा निवासी नत्थू सिंह को 7 हजार तथा लालबहादुर सिंह निवासी मुण्डा एवं मुन्नी बाई निवासी मुण्डा को पांच-पांच हजार रूपये शामिल है।
जनसुनवाई मे आये आवेदकों की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले भर से आये 60 आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के संबंध मे संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। ग्राम भुण्डी से आये मिलन बैगा पिता जमीरा बैगा ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु रोजगार सहायक गोविंद द्वारा 20 हजार रूपये की मांग की जा रही है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जनपद करकेली को रोजगार सहायक ग्राम पंचायत भुण्डी को पद से पृथक करनें तथा मिलन बैगा को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए। ग्राम बरबसपुर जनपद पंचायत मानपुर से आये दृष्टिबाधित शुभकरण सिंह ने बैंक से पेंशन नही मिलने का आवेदन किया गया जिस संबंध मे बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि बैंक कर्मियों के हड़ताल मे होने के कारण यह असुविधा हुई है। तत्कालिक सहायता के रूप मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत जीएस तेकाम द्वारा पांच सौ रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से बिजली की समस्यां, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। ग्राम मजमानी कला से आये राम नरेश महार ने बताया कि बिजली का बिल जमा करनें के बाद भी कनेक्शन काट दिया गया है। उमरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के खलेसर निवासियों ने नल, बिजली, सड़क की सुविधाएं दिलाए जाने संबंधी आवेदन किया। ग्राम मझगवां से आये शिवचरण साहू ने जंगली सुअरों के द्वारा फ सल बर्बाद होने पर मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन किया गया। उमरिया नगर के रावेंद्र सिंह ने बताया कि वे आईटीआई उमरिया में गार्ड के रूप मे कार्यरत थे। संबंधित एजेंसी द्वारा वेतन का भुगतान नही किया गया। ग्राम नौगवां निवासी मुनीम पटेल ने घर जाने का रास्ता बहाल कराए जाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई मे एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा, सहायक श्रम अधिकारी आरके गुप्ता, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी, विद्युत मण्डल तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने की उपार्जन पंजीयन तथा बारदाना व्यवस्था की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा रबी फ सल उपार्जन तथा उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होनें रबी उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों की संख्या, अनुमानित उपार्जन की मात्रा, उपार्जित खाद्यान्न के भण्डारण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होने प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को सभी उपार्जन केन्द्रों मे पर्याप्त मात्रा मे बारदानो की उपलब्धता सुनिश्चित करानें तथा पीडीएस के तहत उचित मूल्य दुकानों मे समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न उठाव का प्रतिशत बढाने की दिशा में कारगर प्रयास की बात कही। बैठक मे उप संचालक कृषि खेलावन डहरिया, सहायक आयुक्त सहकारी संस्थान आरती पटेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी खरे तथा प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं विपणन संघ उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 21 मार्च को
उमरिया। परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि संब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 मे 21 मार्च 2021 को अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। आयोजित कृषि विज्ञान मेले में किसान उपस्थित होकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है।