उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिरसिंहपुर पाली मे संचालित कोविड केयर सेन्टर (पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन) मे व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बीएमओ डॉ. वीके जैन को नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि कई दिनो से कलेक्टर के समक्ष कोविड केयर सेंटर भर्ती मरीजों को ड्रग, डाईट, डाईग्नोस्टिक आदि व्यवस्थायें शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायतें सामने आ रही थी। जिस पर उनके द्वारा कोविड केयर सेन्टर मे भ्रमण कर मरीजों से उक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर के निर्देश पर भी स्थिति मे कोई सुधार न आने पर बीएमओ नोटिस थमा दी गई है।
समय सीमा की बैठक आज
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आज 31 अगस्त 2020 को प्रात: 10.30 बजे, समय-सीमा की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत एक तिहाई अधिकारियों के साथ आयोजित की जायेगी। बैठक मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, वनमंडलाधिकारी जिला उमरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला आबकारी अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, डीएम नान, एआरसीएस सहकारिता, उपसंचालक सामाजिक न्याय, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, उप पंजीयक जिला उमरिया, जिला खनिज अधिकारी को उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
hamlzelm 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=pe4enka.Google-Keys-ACTIVATE-DISPLAYNAME-FIELD-MISSING-FRO-BEST