कोलकाता मे ईडी के छापे, 17 करोड़ कैश जप्त

मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन, लोगों को इनाम का लालच देकर ठगा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में शनिवार को मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटर्स के 6 ठिकानों पर छापे डाले। इसमें अब तक 17 करोड़ रुपए कैश जब्त किया गया है। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत डाले गए। यहां 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडल मिले।ED की कार्रवाई मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी ‘ई-नगेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य के ठिकानों की गई। ED के अनुसार, अभी नोटों की गिनती चल रही है।नोट गिनने के लिए 5 मशीनें मंगवाई गई। साथ ही बैंक स्टाफ को मौके पर बुलवाया गया। इसके बाद नोटों को गिनने की कार्रवाई शुरू हुई।ED ने बताया कि फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के खिलाफ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी। इसके बाद फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी। शनिवार को ED ने छापामार कार्रवाई की।कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डन रीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। ED के अधिकारियों ने पेशे से वकील पिता-पुत्र के आवास पर भी सर्चिंग की।ED ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लॉन्च किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमीशन दिया। लोगों के वॉलेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज्यादा कमीशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस ऐप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।इसके पीछे एक ही तर्क दिया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसियों की जांच के कारण निकासी रोकी गई है। इसके बाद ऐप सर्वर से सारा डेटा हटा दिया गया, इसमें प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन भी शामिल है। इसके बाद यूजर्स को धोखाधड़ी समझ में आई।

चीनी ऐप से लिंक तलाश रही एजेंसी
एजेंसी अभी इसका पता लगा रही है कि क्या ऐप और इसके ऑपरेटर्स का चीनी ऐप से कोई लिंक है। क्या ये लोगों को धोखे में रखकर कम दरों पर लोन देने का दावा करते हैं। इन लोन ऑपरेटर्स की धमकियों के बाद इन ऐप के चक्कर में फंसे कुछ यूजर्स ने बाद में अपनी जान तक दे दी। प्रमोटर्स के राजनीतिक कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं।

छापे पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू
इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के मेयर फिरहद हकीम ने कहा कि जिस कारोबारी के यहां छापे डाले गए हैं उससे TMC का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों से प्रताड़ना का डर दिखाकर निवेशकों को राज्य से दूर करना चाह रही है। क्या ED केवल गैर भाजपा शासित राज्यों में ही छारे डालने के लिए है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का क्या जो 7000 करोड़ लेकर देश से भाग गए।वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्‌टाचार्य ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि छापे धोखाधड़ी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ हैं। उन्होंने पूछा कि क्या TMC कुछ छिपा रही है। उन्होंने कहा कि TMC नेता ये बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हे डर है कि लोगों को TMC और धोखाधड़ी करने वालों के संबंध का पता नहीं चल जाए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *