कोर के गाईडों को मिले बफर की अनुमति
बांधवगढ़ के गाईडों ने प्रबंधन के समक्ष लगाई गुहार
उमरिया। कोर जोन मे पर्यटन बंद होने के बावजूद जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे सैलानियों का आना बदस्तूर जारी है, परंतु इसका लाभ स्थानीय गाईडों को नहीं मिल पा रहा है। इस मुख्य कारण है कि विगत 30 जून से कोर जोन बंद होने के सांथ ही पर्यटन मे लगे गाईडों को छुट्टी दे दी गई थी। जबकि बफर जोन मे पर्यटन जारी है। बताया गया है कि रविवार की सुबह 34 गाडिय़ों ने पार्क मे प्रवेश किया परंतु आधे से अधिक वाहनो मे गाईड नहीं थे। उल्लेखनीय है कि पार्क मे कोर क्षेत्र का पर्यटन कराने वाले गाईडों की संख्या 70 है जबकि बफर के गाईड 38 हैं। कोर के गाईडों का कहना है कि आमतौर पर बफर क्षेत्र के गाईड कोर मे प्रवेश करते रहते हैं। इसी तरह कोर के गाईडों को बफर मे जाने की अनुमति मिलनी चाहिये। इससे पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी मिलने के सांथ ही खाली घूम रहे लोगों का जीवन यापन भी होगा। इस संबंध मे पार्क प्रबंधन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
कोर के गाईडों को मिले बफर की अनुमति
Advertisements
Advertisements