कोरोना से मृतकों के 4 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 संक्रमण के कारण राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु मुख्यमंत्री कोविड -19 अनुकंपा नियुक्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उमरिया जिले में मुख्यमंत्री कोविड -19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत चार प्रभावित परिवारो के आश्रितों को नियुक्ति दी गई है। स्व. विनोद कुमार शुक्ला सहायक शिक्षक के आश्रित अतुल कुमार शुक्ला वार्ड नंबर 12 गौतम मोहल्ला चंदिया जिला उमरिया को शासकीय उमावि चंदिया मे प्रयोग शाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। स्व.अशोक कुमार द्विवेदी प्राथमिक शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रित अराधना द्विवेदी निवासी हनुमान मंदिर मानपुर तहसील मानपुर जिला उमरिया को शा. हाई स्कूल देवरी जिला उमरिया मे प्रयोगशाला शिक्षक पर नियुक्ति की गई है। इसी तरह स्व. गिरजा ंिसंह प्राथ. शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रित विकास कुमार सिंह गोंड ग्राम करौदी टोला पोस्ट बिजौरी को शा. उमावि बिजौरी मे प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की गई है। स्व. रमाकांत मिश्रा मा. शिक्षक मा. शाला कुरावर जिला उमरिया की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रित शिवानी मिश्रा वार्ड नंबर 32 बलपुरवा विवके नगर शहडोल को शा. उमावि पाली मे प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है।