कोरोना से बचाव के करें हरसंभव प्रयास
प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की ली वर्चुअल बैठक
बांधवभूमि, अनूपपुर
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं बचाव हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना वायरस (ओमिक्रॉन वेरिएंट) की संक्रमण दर मे वृद्धि के चलते जिले मे विशेष सतर्कता और बचाव आवश्यक है। जनता के प्रति जबावदेही के मद्देनजर सबकी जान को सुरक्षित रखना हमारा कत्र्तव्य है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री सुश्री सिंह ने जिला चिकित्सालय मे स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोविड जांच को बढ़ाया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों की हिस्ट्री जानकर संबंधितों का भी टेस्ट करवायें। ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच होने से समय पर इलाज प्रारंभ कर संबंधितों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सकती है।
हाट-बाजारों पर लगा प्रतिबंध
कमेटी के सदस्य एवं जन-प्रतिनिधियों के सुझाव पर मंत्री ने जिले मे मेला तथा हाट-बाजारों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम जिले के सार्वजनिक स्थानों मे रोको-टोको अभियान चलाकर लोगों को समझाईश दे तथा जुर्माने की कार्यवाही भी की जाय।
निर्देशों का हो कड़ाई से पालन: बिसाहू
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों का जिले मे कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। दुकानदारों, उपभोक्ताओं सहित आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने हेतु मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाय। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डीजल, पेट्रोल पम्पों मे बिना मास्क के विक्रय प्रतिबंधित किया जाय। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन के कार्य को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सांथ ही अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छतीसगढ़ प्रदेश से आने-जाने वालों की कोविड जाच अनिवार्य रूप करने की बात कही।
स्वास्थ्य व्यवस्थायें दुरूस्त: कलेक्टर
बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि जिले मे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है। आगामी एक सप्ताह में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कर लिया जायेगा। इस मौके पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को तथा जन-प्रतिनिधियों ने भी कोविड के संबंध मे जन-जागरूकता तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दिये।