कोरोना से बचाने सरकार ने उठाये कई कदम
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। शासन की जनताजीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नागरिकों से कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सावधानी व सतर्कता बरतने तथा चिकित्सकों द्वारा बताए गए उपायों पर अमल करने की अपील की है। जिला संकट प्रबंधन समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार, अस्पतालो मे बिस्तरो की संख्या बढाने, प्राइवेट अस्पतालों मे बिस्तर आरक्षित करानें तथा दवाओं की दरें निर्धारित करने जैसे जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संकट से निपटने के लिए हम सभी को जाति, धर्म, सम्प्रदाय और वैचारिक मतभेदों को भुला कर एकजुट होने की आवश्यकता है। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी मोहिद सूद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, सिविल सर्जन डॉ. आरके प्रजापति, आरएमओ डा. संदीप सिंह, एसईसीएल से डॉ. पाठक, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, रतन खण्डेलवाल, नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, जेलर, नगर सेना के उप निरीक्षक तथा रोहित सिंह आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दी प्रयासों की जानकारी
इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। जिला संकट प्रबंधन समिति ने आमजनो से मास्क का सुरक्षित तरीके से उपयोग करने तका सभी को इसके लिये प्रेरित करने, भीड भाड़ से बचने, दो गज की दूरी बनाकर रखने, बार बार साबुन से हाथ धोने के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो से स्वाथ्य केन्द्रों मे जा हर कोरोना के निशुल्क टीके लगवाने का आग्रह किया है।