नई दिल्ली। भारत में पिछले २४ घंटे में ५४,०४४ नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से ७१७ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर ७६,५१,१०८ हो गई है। इसके साथ ही अब तक देश में १,१५,९१४ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक ६७,९५,१०३ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार २० अक्टूबर तक देश में ९.७२ करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले २४ घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ है। इस अवधि में ६१,७७५ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के ७,४०,०९० सक्रिय केस हैं।