शहडोल/सोनू खान। जिले के मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड आइसीयू वार्ड में भर्ती महिला ने सात माह के प्री मेच्योर शिशु को जन्म दिया है। चिकित्सको ने महिला का सामान्य प्रसव कराया। जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे है। फिलहाल बच्चे को जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। क महिला को कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड आइसीयू के वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार को महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई तो यहां के महिला डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी चिंता में पड़ गए। उनके लिए प्रसव कराना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन चिकित्सकों सहित पूरे स्टॉफ ने पूरी कोशिश की और महिला का सामान्य प्रसव कराया। महिला ने सात माह के स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया तो पूरा स्टॉफ भी खुशी से झूम उठा। शिशु के प्री मेच्योर होने के कारण प्रसव के बाद शिशु को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि महिला कोविड आइसीयू वार्ड में भर्ती थी जिसकी डिलीवरी कराई गई है। जज्जा, बच्चों दोनों स्वस्थ्य है।
Advertisements
Advertisements