कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से ली समय सीमा की बैठक
उमरिया। कोरोना संक्रमण की चैन तोडना शासन एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, सभी विभाग प्रमुख जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप हर संभव सहयोग दे, इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल मीट के माध्यम से संपन्न साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जिनका अमला 45 वर्ष से अधिक उम्र का है टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करायें, सभी सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर का भ्रमण करें तथा टीकाकरण सहित कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों, क्वराटाइन सेन्टर का संचालन, घर-घर सर्वे की मानीटरिग करें तथा ग्रुप में फोटो शेयर करें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागीय अमला टीकाकरण मे हर संभव सहयोग करे। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी उपस्थित रहे।
अप डाउन नहीं करें शासकीय सेवक
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय सेवकों के अप डाउन पर प्रतिबंध लगा दिया है, उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए यह आवश्यक है। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना वरिष्ठ अधिकारी के पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नही छोडेगे। यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी के मुख्यालय छोड़कर बाहर जाने की स्थिति में पाए गए तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना संक्रमण को रोकने सहयोग करें अधिकारी
Advertisements
Advertisements