नई दिल्ली । वैश्विक संकट बन गई कोविड-१९ के घातक प्रकोप से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को जनता से कहा कि वे कोरोनो वायरस महामारी को हल्के में नहीं लें। उन्होंने कहा कि जब तक कि वैज्ञानिक इस महामारी का टीका नहीं बना लते हैं, लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। मोदी ने कहा, ‘मुझे आपसे कुछ उम्मीदें हैं। आप मास्क पहनने के नियम का पालन करें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा आप सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। परिवार में बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी बचें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरूवार को देश में संक्रमण के ९५,७३५ नए मामले सामने आए हैं। महामारी से १,१७२ और लोगों की मौत हुई है। इस तरह यह महामारी अब तक ७५,०६२ लोगों की जान ले चुकी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा ४४ लाख को पार कर गया है। अब तक ३४,७१,७८३ लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।