कोरोना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ. प्रदीप से भेंट करने पहुंचीं मंत्री
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवा के लिये कलेक्टर द्वारा सम्मनित डॉ. प्रदीप गुप्ता के निवास पर सौजन्य भेंट की। इस मौके पर उन्होने डॉ. गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवं शाल प्रदान करते बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर बृजवासी गुप्ता, राजेश मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, सतीश सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश प्रदान किये।