बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर के स्वास्थ्य केंद्र मे 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। विगत 23 मार्च से शुरू हुए इस अभियान मे बच्चों व उनके अभिभावकों की विशेष रुचि देखी जा रही है। भारी मात्रा मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने बच्चों को केंद्र मे लाकर उनका वैक्सिनेशन करा रहे हैं। इसी तरह ग्राम पटपरा एवं ग्राम निपनिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे भी टीकाकरण किया जा रहा है। एएनएम संपत अहिरवार ने बताया है कि इस दौरान 12 से 14 वर्ष तक के 38 किशोर किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया। ग्राम पंचायत निपनिया अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद गुप्ता ने 58 बच्चों को वैक्सीन लगने की जानकारी दी है। इस अभियान मे एएनएम संपत अहिरवार, सीएचओ मुजिबुल सहित विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाये जा रहे टीके
Advertisements
Advertisements