कल मिले 41 संक्रमित, 210 हुए एक्टिव केस
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे कोरोना ने दोहरा शतक लगा दिया है। कल 41 नए मरीजों के चिन्हित होने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 210 हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक बार फिर महामारी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। जिले मे मीले 41 मरीजों मे पाली जनपद के 21, मानपुर के 7 और करकेली के 13 शामिल हैं। जिले मे कल 967 लोगों के सेम्पल लिए गए जबकि अभी भी 1520 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। उल्लेखनीय है कि जिले मे एक पखवाड़ा पूर्व इस साल का पहला संक्रमित सामने आया था। कुछ ही दिनों मे 200 का आंकड़ा पार होना कई प्रकार की चिंताओं को जन्म देता है। संक्रमितों मे से 189 को आइसोलेट किया गया है जबकि अन्य का विभिन्न कोविड सेंटरों मे उपचार किया जा रहा है।
कोरोना ने लगाया दोहरा शतक
Advertisements
Advertisements