कोरोना ने लगाई हाफ सेंचुरी
जिले मे आये 53 नये केस, 15 को किया गया डिस्चार्ज
उमरिया। जिले मे कोरोना संक्रमण अपनी पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। रविवार को 41 मरीजों के चिन्हित किये जाने के बाद कल 53 नये मामले सामने आये। संतोष की बात यह रही कि इसी दौरान 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद भी एक्टिव मामलों की संख्या 150 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को 532 लोगों के सेम्पल लिये गये वहीं 822 जांच सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। नये संक्रमितों मे 13 मरीज जिला मुख्यालय मे पाये गये हैं। जबकि नौरोजाबाद मे 13, पाली विकासखण्ड मे 14, मानपुर मे 4 तथा करकेली मे 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।