कोरोना ने बताया ऑक्सीजन का महत्व
अमड़ी वृक्षारोपण कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक शिवनारायण सिंह
उमरिया/बांधवभूमि न्यूज। जिले के ग्राम पंचायत अमडी अंतर्गत ग्राम अगनहुडी मे गत दिवस वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह सहित स्थानीय शिक्षक एवं बड़ी संख्या मे साहित्यकार उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी के लिए सर्वोत्तम उपहार है। पेड़ पृथ्वी के आभूषण है, अगर पेड़ ही नहीं रहेंगे तो जीवन संकट मे आ जायेगा। उन्होने कहा कि कोविड-19 की विभीषिका ने हमे समझाया है कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है । इसलिए हम सबको पेड़ तो लगाना ही चाहिए, उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। इस दौरान विधायक ने शाला की बाउंड्रीवाल बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पयासी, शंभू सोनी, शेख धीरज, अनिल मिश्रा, शिक्षक अजय सिंह, समरजीत सिंह एवं संतोष सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे 150 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर हरिचरन सिंह, शिक्षक अजय नगरगड़े, विनय गौतम, जितेंद्र गौतम, कमलभान सिंह, धु्रव सिंह, सिया बाई, सुमित्रा, पार्वती सिंह उपस्थित थे। संचालन भूपेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कोरोना ने बताया ऑक्सीजन का महत्व
Advertisements
Advertisements