कोरोना नरम पड़ा तो ब्लैक फंगस ढा रहा कहर देश भर में 11,717 केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के कहर के बीच म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस भी पैर पसारता जा रहा है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ब्लैक फंगस के अब तक 11 हजार 717 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में हैं। बीते हफ्ते कोरोना मरीजों में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इसे ‘महामारी’ घोषित करने को कहा था और साथ में सभी मामलों को दर्ज करने के लिए भी कहा गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कहा था कि यह बीमारी भारत में जारी कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में नई चुनौती बन गई है। गुजरात में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 2 हजार 859 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 2 हजा 770 और फिर आंध्र प्रदेश में 768 केस आए हैं। केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी के 29 हजार 250 वायल आवंटित किए हैं। ये आवंटन राज्य में मौजूद बीमारी के मरीजों की संख्या के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 19 हजार 420 वायल 24 मई को और 23 हजार 680 वायल 21 मई को भी अलग-अलग राज्यों को भेजे गए थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *