कोरोना के 23,529 नए केस, 311 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही थी। हालांकि बीते 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 23 हजार 529 मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 311 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस समयावधि में 28718 लोग रिकवर होकर घर लौटे। देश में फिलहाल 277020 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 33014898 लोगों का इलाज हो चुका है और वह डिस्चार्ज हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक कोविड के चलते 4 4,08,062 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में नए मामले पाए जाने के बाद 5 हजार 500 मामलों की कमी दर्ज की गई है। नए आंकड़ों के बाद देश भर में कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 38 हजार 980 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश भर में अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 कोरोना रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है। बुधवार देश भर में 65 लाख 34 हजार 306 खुराकें दी गईं। उधर, आईसीएमआर के अनुसार अब तक 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें 15 लाख 06 हजार 654 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले आए। इस दौरान संक्रमण से किसी के भी मरने की सूचना नहीं है। सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को शहर में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। नये मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,38,821 हो गयी है। इनमें से अभी तक 14.13 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 25,087 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में सितंबर में अभी तक संक्रमण से सिर्फ पांच लोगों के मरने की सूचना है। शहर में मंगलवार को कोविड के 34 नये मामले आए थे जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण कर दर 0.05 प्रतिशत थी। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 392 रोगी उपचाराधीन थे, जो मंगलवार की संख्या 373 से ज्यादा है। ताजा बुलेटिन के अनुसार, 107 मरीज गृह-पृथकवास में हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *